गुरुवार, 13 दिसंबर 2007

न्यायपालिका बनाम न्यायपालिका

लीजिए, पहले तो न्यायपालिका पर कार्यपालिका अपने अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण का आरोप लगाया करती थी लेकिन अब तो भाई न्यायपालिका के भीतर ही जंग झिड़ती नजर आ रही है। जैसा कि आपने अखबारों में पढ़ा और टीवी पर सुना होगा, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एके माथुर और मार्कंडेय काटजू की पीठ ने कहा था कि न्यायपालिका की सक्रियता के नाम पर कार्यपालिका के कार्यों में हस्तक्षेप करना असंवैधानिक है। लेकिन अब खुद मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट न्यायपालिका की सक्रियता पर हाल में की गई दो जजों की पीठ की टिप्पणी से बँधा नहीं है। अब भाई ऐसा नहीं तो कम से कम सोच-विचार कर ऐसे फैसले सुनाए जाने चाहिए न, पब्लिक में भ्रम क्यों फैलाते हैं। ये तो सब जानते थे कि जज कानून बना कर उसे लागू नहीं करवा सकते, तो फैसले में नई बात क्या थी। थी न नई बात लेकिन उसे तो न्यायपालिका के प्रधान ने ही खारिज कर दिया। लेकिन थोड़े दिनों के लिए ही सही जनता के प्रतिनिधि काफी खुश हुए...अफसोस उनकी खुशी अब काफुर हो गई। लेकिन न्यायपालिका के इस विवादास्पद फैसले पर कार्यपालिका चुटकी लेने से पीछे नहीं रहेगी....

गुरुवार, 6 दिसंबर 2007

MODI USES SOHRAB SELECTIVELY (TOI)

FROM TOI WEBSITE

On Monday, Gujarat chief minister Narendra Modi owned up to killing Sohrabuddin, saying he "got what he deserved", to packed crowds at a rally in Mangrol, in south Gujarat. Within 24 hours, on Tuesday, the issue — an emotive one and seen as a return of the communal agenda — vanished from his speeches as he addressed rallies in central Gujarat, including Godhra. But, this was no aberration: There is a method in Modi's apparent madness. While in rebellion-ridden Saurashtra or Surat, where he has failed to cast a spell, he threw the Sohrabuddin bait; but once out of rebel strongholds, he bypassed Sohrabuddin and talked in general terms about terrorism. In short, Sohrabuddin was the rallying point in places where Leuva Patels have risen in rebellion against Modi, and which didn't see much bloodshed, post-Godhra. He resurrected Sohrabuddin, the man his government branded a terrorist and killed in a fake encounter, according to its own admission before SC. Sohrabuddin's dead wife Kauserbi has become Modi's biggest weapon to fight the Congress/ rebels with, who are now fighting on Congress tickets mainly from Saurashtra and South Gujarat. Modi knows only too well that development won't sell in these parts because the rebels have already burst his development bubble. Places like Visavadar, in Junagadh, where a Keshubhai Patel man is fighting on a Congress ticket; Wadhwan in Surendranagar where rebel BJP MLA Dhanraj Kella is contesting as an Independent; Jamnagar and Mangrol in South Gujarat, are the places where Modi has told the crowds how his police killed Sohrabuddin. His speeches usually end with a submission: "The Congress is ruling at the Centre, it can hang me!" But watch him in Panchmahals — where the intensity of riots in 2002 has ensured a clear polarisaton and there's no sign of dissidence — and Modi is back with his tirade against terrorism, aimed a wooing back the estranged VHP members. RK KA SALAM

दत्त और अंडरवर्ल्ड



अंडरवर्ल्ड को लेकर दत्त परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। आज तक चैनल ने एक विडियो फुटेज के सहारे एक खुलासा किया है। ये दुबई के एक मुशायरे की फुटेज है जिसमें सुनील दत्त साहब मौजूद थे। कहा जा रहा है कि इस महफिल में माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम मुख्य अतिथि था। दत्त साहब स्पेशल गेस्ट थे और महफिल सजायी थी खलीज़ टाइम्स ने....ये महफिल 1993 के मुंबई धमाके से ठीक पहले सजी थी।
.......लगता है अंडरवर्ल्ड का भूत दत्त परिवार का पीछा छोड़ने वाला नहीं। जब भी मामला शांत होता दिखता है कोई न कोई खबर निकल आती है जिससे बवाल खड़ा हो जाता है। मेरी पूरी संवेदना इस परिवार के साथ है क्योंकि मेरा मानना है कि व्यक्तिगत रूप से सुनील दत्त साहब बहुत नेक दिल इंसान थे। RK का आपको सलाम।

शादी के बाद ऐश



शादी के बाद ऐश्वर्या एक बार फिर रैम्प पर दिखीं। मौका था दिल्ली में bridal collection के लांच का। अच्छी बात है भाई! शादी के बाद हनीमून खत्म हुआ तो कामकाज पर लौटना ही था। इसमें हैरानी की बात क्या है? है ना, हम आपको बताते हैं। अगर आप फोटो को गौर से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा ऐश के चेहरे पर रौनक वो नहीं रही जो शादी के पहले थी। इतना ही नहीं मोटापा भी चढ़ आया है। शादी का असर है? फोटो में देखिए गले में कई मोटी-मोटी रेखाएं दिख रही हैं। चेहरे पर भी झुर्रियां हैं। अगर आपने विडियो फुटेज देखा हो तो गौर किया होगा कि शरीर स्लिम-ट्रीम नहीं रहा इस विश्व सुंदरी का। होता है शादी के बाद ऐसा अक्सर होता है.... RK का आपको सलाम।