गुरुवार, 10 अप्रैल 2008

गरीब की मौत पर अमीरों के कहकहे

काम का बोझ हल्का करने के लिए लोग गरीब की मौत को भी मजाक बनाने से नहीं चूकते...... तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ी ने फुटपाथ पर रह रही एक मासूम बच्ची को कुचल डाला.....फुटपाथ पर चाय बेचकर अपना गुजारा करने वाली रश्मि को क्या मालूम था कि मौत उसके करीब है, नहीं तो वो क्यों फुटपाथ..........

कोई टिप्पणी नहीं: