काम का बोझ हल्का करने के लिए लोग गरीब की मौत को भी मजाक बनाने से नहीं चूकते...... तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ी ने फुटपाथ पर रह रही एक मासूम बच्ची को कुचल डाला.....फुटपाथ पर चाय बेचकर अपना गुजारा करने वाली रश्मि को क्या मालूम था कि मौत उसके करीब है, नहीं तो वो क्यों फुटपाथ..........
आपको यहां मिलेगी हर वो जानकारी जो मेरे जिंदगी से ताल्लुक रखती है, जिसे मैनें अपने आसपास देखा है और जो मैं आपसे बांटना चाहता हूं...
गुरुवार, 10 अप्रैल 2008
शनिवार, 5 अप्रैल 2008
यूं तो कामनियों के दिनोंदिन छोटे होते कपड़ों पर तथाकथित बुद्दिजिवियों ने काफी बहस कर ली, लेकिन आज मैं इस पर भी कुछ लिख-पढ़ लेना चाहता हूं.....कोई सारियस चर्चा नहीं जनाब, बस एक हल्की-फुल्की बात करने जा रहा हूं..... आपको एक वाकया सुनाते हैं.... नहीं इस वाकये से हुए अनुभव को बताता हूं......दरअसल सुंदरियों द्वारा पहने जा रहे छोटे कपड़ों के कई फायदे हैं....पहला, वो सबकी नजरों पर होती है-जाहिर है इससे वो चर्चा का केंद्र भी बन
गुरुवार, 3 अप्रैल 2008
खेल की राजनीति या फिर राजनीति का खेल
यूं तो शोएब पाक में खेल की गंदी राजनीति का शिकार हुए हैं लेकिन ये बात भी उतना ही सच है जितना कि वो बदमिजाज भी कम नहीं ......ये तो हुई शोएब और उन पर हुई कारर्वाई की बात......लेकिन अगर इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार करेंगे तो पाएंगे कि शोएब सिर्फ पाकिस्तान में चल रही राजनीति की ही नहीं एक तरह से खेल में हो रही गुटबाजी औऱ अन्तरराष्ट्रीय राजनीति के बीच फंस गए.... कैसे? अब देखिए पाक ने जैसे ही पाबंदी लगाई वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग ने भी उनसे नाता तोड़ने की मंशा जाहिर कर दी....हालांकि शाहरुख, जिनकी टीम के लिए शोएब खलेने वाले थे, ने कहा है कि शोएब के न होने से उनकी टीम प्रभावित होगी और वो मीटिंग कर रहे हैं.....पर इन सबके पीछे की घटनाओं पर विचार कीजिए आखिर पाक में पाबंदी लगने पर आईपीएल से शोएब को हटाने का कारण क्या हो सकता है....जाहिर है अगर शोएब को आईपीएल में खेलने दिया गया तो पाक बीसीसीआई से नाराज हो सकता है...हो सकता है इस नाराजगी में वो आईपीएल का बहिष्कार कर दे या फिर आईसीएल के खिलाड़ियों को टीम में जगह दे दे......जो हरगिज बीसीसीआई को गंवारा नहीं होगा.......अगर पाक ने ऐसा किया तो आईसीएल कुछ हद तक आईपीएल को चुनौती दे सकता है या यूं कह सकते हैं कि खेल राजनीति का परिदृश्य कुछ हद तक बदल सकता है जिससे आईसीएल को फायदा और आईपीएल को हानि पहुंच सकती है..... बोर्ड अध्यक्ष डालमिया ये हरगिज नहीं चाहेंगे कि आईपीएल के लिए कोई चुनौती बने....बोर्ड अध्यक्ष ही क्यों विश्व का कोई भी बोर्ड ये नहीं चाहेगा....क्योंकि उनके खिलाड़ियों के हित आईपीएल से जुड़े हैं....इस तरह आईपीएल प्रशासन पर ये भारी दबाव है कि शोएब किसी भी हालत में आईपीएल टीम की ओर से गेंद न फेंक सकें.....खैर देखते हैं खेल की राजनीति या फिर राजनीति के इस खेल में आगे क्या होता है.....
सदस्यता लें
संदेश (Atom)